International Men's Day
कहते हैं की हर सफल इंसान के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन सच यह भी है की एक सफल औरत के पीछे भी एक मर्द का हाथ होता है, फिर चाहे वह पिता हो, भाई हो, पति हो, चाचा हो, मामा हो, गुरु हो या दोस्त हो | मैं खुशनसीब हूं की मुझे जीवन में पुरुषों का हमेशा सकारात्मक साथ मिला अपने पिता, गुरु, बड़े भाइयों के मार्गदर्शन मैं मैंने बहुत कुछ सीखा आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे मेरे हिस्से की ज़मीन और उड़ने को आसमान दिया। एक या दो बुरे अनुभवों के कारण हम समाज के एक बड़े हिस्से को हमेशा गलत की श्रेणी में नहीं रख सकते पुरुष या स्त्री प्रकृति की देन है सृष्टि को संतुलन में रखने के लिए एक तराजू के दो पलड़े हैं, जब दोनों बराबर रहेंगे तभी सब कुछ संतुलित रहेगा।
उन सभी पुरुषों का हृदय तल से धन्यवाद जिन्होंने यह साबित किया के समाज आज भी महिलाओं को सम्मान देता है, सुरक्षा देता है और उनकी भागीदारी का सम्मान करता है।
मेरे विश्वास को बनाए रखने के लिए दिल से शुक्रिया 🌷
.jpeg)
Comments
Post a Comment