Posts

Showing posts from January, 2019
Image
     70वां गणतंत्र मुबारक ! लोकतंत्र का पर्व मुबारक ! आप सभी को गणतंत्र देश होने के 70 वर्ष की शुभकामनाएं ! अक्सर ही 26 जनवरी या 15 अगस्त आते ही देश के प्रति हमारी लघु देशभक्ति तो जाग ही जाती है और साथ में ढेरों सवाल-जवाब और आकलन भी शुरू हो जाते हैं | कभी-कभी ऐसी कई चर्चाओं का मैं भी हिस्सा बन जाती हूं, लेकिन सच बताऊं आज भी ढेरों ऐसी वजह है जो मेरा सिर फक्र से ऊंचा करती हैं कि मैं भारत में पैदा हुई और मैं इस बात से भी इनकार नहीं करती कि बहुत सी ऐसी भी वजह है जिसके कारण कुछ उंगलियां हमारी तरफ उठ जाती हैं | आज 70 वां गणतंत्र दिवस हम मना रहे हैं लेकिन आज भी मुझे मेरा देश 70 साल का युवा ही लगता है, बिल्कुल जवान और उसका एक कारण भी है, वह यह कि जिसकी 29 औलादें हो वो कैसे बूढ़ा हो सकता है ? उसको तो अभी बहुत कुछ संभालना है कश्मीर जैसे बेटे से लेकर कन्याकुमारी सी बेटी, ऐसी 29 बेटे-बेटियों का पिता भारत कभी बूढ़ा नहीं होता, और इतने बड़े परिवार में अगर कुछ थोड़ी बहुत अनबन होती है तो यह तो स्वाभाविक सी बात है ! लेकिन बाकी सब यह जान लें कि जब हमारे ऊपर कोई विपत्ति आती है तो ...
Image
  ऊर्जा और ज्ञान का महासागर : स्वामी विवेकानंद   हमारे देश भारत में एक मठवासी संत जिन्होंने अपने छोटे से जीवन काल में अपने कामों की वजह से प्रसिद्धि हासिल की और केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके ज्ञान और मंतव्यों का लोहा माना गया ऐसे सिर्फ एक ही महापुरुष थे, स्वामी विवेकानंद | किसी भी देश के महापुरुष उस देश के लिए ऊर्जा और ज्ञान का महासागर होते हैं | स्वामी विवेकानंद को आप संकल्पशक्ति, विचारों की ऊर्जा,अध्यात्म और आत्मविश्वास का अथाह सागर मान सकते हैं | स्वामी विवेकानंद ऐसे महापुरुष थे जिन्हें भारत और भारत के बाहर भी वही सम्मान और प्रेम मिला | जिस दौर में स्वामी विवेकानंद अपने जीवन के शिखर पर थे उस दौर में भारत अंग्रेजों का गुलाम था, गुलाम भारत की युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद ने कहा था," उठो, जागो ! और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए | तुम जो सोच रहे हो उसे जिंदगी का विचार बनाओ| उसके बारे में सोचो, उसके लिए सपने देखो, उस विचार के साथ जियो | तुम्हारे दिमाग में, तुम्हारी मांसपेशियों में, तुम्हारी नसों में और तुम्हारे शर...