Happy Friendship's Day
हप्पी फ्रेंडशिप-डे यूं तो आज के दिन पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे की धूम है लेकिन मुझे लगता है कि दोस्ती में जब तक जिंदगी है तब तक हर दिन फ्रेंडशिप डे है और यही समझने में हम अक्सर आधी जिंदगी बिता देते हैं- जैसे मैं। मेरे कुछ दोस्त बचपन से आज तक साथ है कुछ खून के रिश्ते दोस्ती में बदल गए कुछ प्रोफेशनल रिश्ते अब दोस्त बन चुके हैं फिलहाल मैं यह कह सकती हूं कि हां, मेरे साथ ऐसे दोस्त है जो मेरी बकवास घंटों तक सुनते हैं मेरी बिन सिर पैर की बातों पर मेरे साथ बेवजह हंसते हैं, चेहरा देख कर मेरे साथ हुए कांड का पता लगा लेते हैं,जब लगता है कुछ गलत होने जा रहा मुझसे तो पूरे अधिकार से डांट डपट भी देते हैं मेरी जली कटी सुनते भी हैं अपनी सुनाते भी हैं फिलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी गुलजा़र है। गार्गी बिटिया ने घर के बाहर के रिश्तो को अब बनाना शुरू किया है या यूं कहिए की बालपन में रिश्ते अपने आप ही बन जाते हैं। बच्चे मासूम होते हैं उन्हें कुछ भी करना नहीं होता है उनके साथ चीजें अपने ...