Posts

Showing posts from November, 2018
Image
        औरत भी...... मर्द भी.......   हर साल आप और हम 8 मार्च के दिन महिला दिवस को बहुत गंभीरता से मनाते हैं और अपने आस-पास मौजूद महिलाओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद करते हैं. ऐसे मौके पर कई पुरुष मजाकिया तौर पर पूछते हैं कि 'भई पुरुष दिवस भी होता है क्या'? उनके लिए जवाब है जी हां, और ये दिवस आज यानि 19 नवंबर को मनाया जाता है. 19 नवंबर 2017 के दिन अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस होता है. जानिए आखिर कब हुई इस दिन को मनाने की परंपरा की शुरुआत - 7 फरवरी 1992 के दिन मिसौरी यूनिवर्सिटी, अमेरिका के प्रोफेसर थॉमस योस्टर की कोशिशों के बाद पहली बार अमेरिका, कनाडा, यूरोप के कुछ देशों में कुछ संगठनों ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया. हालांकि 1995 के ईवेंट में कम लोगों की दिलचस्पी के बाद से ही कई देशों ने फरवरी में ये दिन मनाना बंद कर दिया. काफी समय तक माल्टा ही इकलौता देश बचा था जो इस दिन को फरवरी में मनाता था. हालांकि अलग-अलग देश इस दौरान अपने हिसाब से पुरुष दिवस मना रहे थे. डॉ. जीरोम तिलकसिंह त्रिनिडाड एंड टोबेगो के वासी थे. उन्होंने फिर से बीड़ा ...